सेक्टर मजिस्ट्रेट व CCTV कैमरे की निगरानी में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सेक्टर मजिस्ट्रेट व CCTV कैमरे की निगरानी में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षा

 

कासगंज। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी लिखित परीक्षाओंं को नकल विहीन कराने के लिए कडे़ इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी परीक्षा में नजर रखेंगे। जिले में एक फरवरी से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। जिले में इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रयोग की बात की जाए तो स्थिति काफी खराब है।


कुछ ही विद्यालय ऐसे हैं जिनमें छात्रों के प्रयोगों पर ध्यान दिया जाता है।अब जबकि परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है तो परीक्षार्थियों की चिंता भी बढ़ गई है। जिले में दूसरे चरण में एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी है। परीक्षा का समय नजदीक आने से छात्र अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं विभाग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिले में सात विकास खंड हैं। परिषद से परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने के आदेश दिए है प्रत्येक विकास खंड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। ताकि परीक्षा की अच्छी तरह से निगरानी की जा सके। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा भी नकल विहीन कराई जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा में नजर रखी जाएगी।

Post Top Ad