Etah - यातायात नियमों की अनदेखी पड़ सकती है जीवन पर भारी, सड़क सुरक्षा– जीवन रक्षा का मूलमंत्र समझने यमराज आए लोगों के बीच। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Etah - यातायात नियमों की अनदेखी पड़ सकती है जीवन पर भारी, सड़क सुरक्षा– जीवन रक्षा का मूलमंत्र समझने यमराज आए लोगों के बीच।

          एटा– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में यातायात पुलिस द्वार नुक्कड़ नाटक करा आम जन को किया जागरूक।


शासन की मंशानुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत, यातायात नियमों के प्रति आम जन को जागरूक के लिए जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।


एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में "यमराज" के प्रतीक द्वारा आम जन को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, तेज गति वाहन न चलाने, हेलमेट लगाने, गलत दिशा में वाहन संचालन नहीं करने, अन्डर एज ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, वाहन संचालन के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, सेफ्टी गियर्स (हेलमेट एवं सीट बेल्ट) का उपयोग करना इत्यादि की जानकारी प्रदान करते हुए आम जन को जागरूक किया गया।


रिपोर्ट - दीपक राजपूत

Post Top Ad