Etah - जेलर अइयासवाज , धोखेवाज , लड़कीवाज कहते हुए जेलहेड ने लगाये जेलर पर गंभीर आरोप, हेड की वीडियो वायरल। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Etah - जेलर अइयासवाज , धोखेवाज , लड़कीवाज कहते हुए जेलहेड ने लगाये जेलर पर गंभीर आरोप, हेड की वीडियो वायरल।

एटा,

आपने ऐसे किस्से तो बहुत सुने होंगे कि कुछ प्रसासनिक कर्मचारी जो अपना आपा खो देते हैं और ये भूल जाते हैं कि हम कौन हैं, ऐसे लोग कभी होटल में तो कभी घरों में पकड़े जाने के बाद सोचते हैं कि ये क्या हो गया । ऐसी ही एक कहानी सामने आई है जहां एक हेड ने जेलर पर अय्यासी के गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल मामला यह है कि एटा जेल में तैनात एक हेड ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए है। 


समुदाय विशेष की लड़कियों को बुलाने व जेल विभाग में तैनात कर्मचारियों के उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं । जेलर प्रदीप कश्यप के खिलाफ लगाए बड़े आरोप वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है । वायरल वीडियो में राजीव कुमार नाम का हेड जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप लगा रहा है । हेड राजीव कुमार की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें  जेलर प्रदीप से पीड़ित होकर सुसाइड की बात कर रहा है।

हेड का आरोप है कि समुदाय विशेष की लड़कियों को जेलर के पास न भेजेंने को लेकर उसका उत्पीड़न हो रहा है । जेल चीफ पर भी  वायरल वीडियो में दबाब बनाने के आरोप लगाए गए हैं । 6 माह से छुट्टी न देने का भी आरोप लगाया गया है । वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल ।

Post Top Ad