Kasganj-100 से अधिक बन्दरों को पकड़कर बनाये जिओ टैग, फिर छोड़ा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj-100 से अधिक बन्दरों को पकड़कर बनाये जिओ टैग, फिर छोड़ा

कासगंज।

 नगर पालिका ने शुक्रवार को दीनदयाल पुरम कालोनी में अभियान चलाकर 113 बंदरों को पकड़ा। इसके बाद इन बंदरों पर रंग डालने के बाद जियो टैग कर जंगल में छोड़ा गया कैचर टीम के सदस्यों ने दीन दयालपुरम कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर खाद्य सामग्री फैला दी।


इसके बाद बंदर जाल में फंसते चले गए। इस दौरान कुल 113 बंदर पकड़े गए। टीम अब तक कुल 386 बंदराें को पकड़ चुकी है। कर्मियों ने पकड़े गए बंदरों की अलग पहचाने के लिए उन पर रंग डाला। साथ ही जियोटैग करने के बाद सभी को जंगल में छोड़ दिया

Post Top Ad