कासगंज। जिले के 148 जोड़े 16 जनवरी को विवाह बंधन में बंधेंगे। कासगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने आयोजन के संबंध में अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों के लिए नए साल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तिथि निर्धारित हो गई है। 16 जनवरी को कासगंज विकास खंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें कासगंज के 23,सहावर के 21, अमांपुर के 16, सिढ़पुरा के नौ, सोरोंजी के 19, पटियाली के 29, गंजडुंडवारा के 18 एवं नगर पंचायत विलराम का एक, नगर पालिका सोरोंजी का एक एवं कासगंज के छह जोडों को शामिल किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 51 हजार रुपये की धनराशि में से 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाएंगे। जबकि 10 हजार रुपये के उपहार दिए जाएंगे। छह हजार रुपये आयोजन व्यवस्था में खर्च होंगे। चयनित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई है।