कासगंज। अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आंचल चैहान के नेतृत्व में संचालित वाहन सुरक्षा एवं जागरूकता यातायात अभियान के दृष्टिगत यातायात प्रभारी कासंगज लक्ष्मण सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु जनता को जागरुक किया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस कासगंज द्वारा कस्बा सोरों में ARTO कासगंज के साथ पब्लिसिटी वैन से आमजन को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया एवं राजकोल्ड तिराहे पर ऑटो रिक्शा चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन, मॉडिफाइड साइलेंसर/ड्रिंक एंड ड्राइव/ओवर स्पीड/जाति/संप्रदाय सूचक आदि शब्द लिखवाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 219 वाहन चालकों के चालान किए गए है।