Kasganj- यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान,265 वाहनों के चालान व 1 सीज । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान,265 वाहनों के चालान व 1 सीज ।

कासगंज पुलिस - 07.01.2025

            पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष यातायात सुरक्षा अभियान  के तहत यातायात प्रभारी कासंगज लक्ष्मण सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु जनता को जागरुक किया गया है। 



        इसी क्रम में आज दिनांक 07.01.2025 को यातायात पुलिस कासगंज द्वारा भारी आवागमन के स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया एवं जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत 01 वाहन सीज एवं 265 वाहन चालकों के चालान कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad