Kasganj - बिना निर्माण कराये तालाब के 35 लाख रुपये का गबन,जांच शुरू - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - बिना निर्माण कराये तालाब के 35 लाख रुपये का गबन,जांच शुरू

कासगंज। सिकंदरपुर ढाव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब निर्माण कराए बिना 35 लाख रुपये निकाल कर गबन के मामले की शिकायत की जांच को तीन सदस्यी कमेटी गांव पहुंची। टीम ने गांव पहुंच कर मामले की जांच की। इसके बाद से विभाग में खलबली मची हुई है।


गांव सिकंदरपुर ढाव में लघु सिचाई विभाग द्वारा 35 लाख रुपये से तालाब निर्माण में गबन करने की मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव लधु सिचाई लखनऊ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायती की गई। इसके बाद प्रकरण की जांच को प्रमुख सचिव लधु सिचाई,लखनऊ ने अधीक्षण अभियंता मेरठ को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने हापुड़ के लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम मामले की जांच करने को गांव पहुंची। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई है। जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाएगी।

Post Top Ad