Kasganj- 4 ताजा खबरें - प्रशासन की पहल, यातायात सुरक्षा अभियान,सुरक्षा समिति की बैठक,100 दिवसीय सघन टी बी अभियान , DM व SP द्वारा गरीवों को कम्बल वितरित जैसी खबरें देखें TIME TV पर । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- 4 ताजा खबरें - प्रशासन की पहल, यातायात सुरक्षा अभियान,सुरक्षा समिति की बैठक,100 दिवसीय सघन टी बी अभियान , DM व SP द्वारा गरीवों को कम्बल वितरित जैसी खबरें देखें TIME TV पर ।

कासगंज जनपद,

अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए करे यातायात नियमों का अनुपालन, जल्दी के बजाय सुरक्षित घर पहुंचना ही हो मकसद ।


यातायात पुलिस कासगंज द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज एवं 264 वाहन चालकों के किये गये चालान व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक ।

            पुलिस अधीक्षक कासगंज  अंकिता शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आंचल चौहान के नेतृत्व में संचालित वाहन सुरक्षा एवं जागरूकता यातायात अभियान चलाया जा रहा है । इसी के क्रम में यातायात प्रभारी कासंगज  लक्ष्मण सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु जनता को जागरुक किया गया है। 

        इसी क्रम में यातायात पुलिस कासगंज द्वारा शहर कासगंज में उपजिला मजिस्ट्रेट सदर कोमल पवार, ईओ नगर पालिका कासगंज के द्वारा सड़क किनारे यातायात नियमों के विपरीत अनाधिकृत रूप से खड़े किये गये वाहनों को हटवाया गया एवं चालान किये गये व लोगों को सम्बोधित करते हुए जागरूक किया गया  । यातायात नियमों के उल्लंघन, मॉडिफाइड साइलेंसर/ड्रिंक एण्ड ड्राइव/ ओवर स्पीड में वाहन में/ बिना पार्किग स्थल पर गाड़ी पार्क करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज एवं 264 वाहन चालकों के चालान किए गए है ।


........................

 कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।


  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 जो दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक मनाया जाना प्रस्तावित है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में विगत वर्ष से 50 प्रतिशत की कमी लाना है, इस संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेक होल्र्ड्स विभाग स्थानीय स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान तैयार कर दिनांक 06 जनवरी से 10 जनवरी, 2025 के मध्य सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान संचालित करें एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में बताकर जागरुक करें। उसके बाद 11 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 के मध्य स्थानीय स्तर पर बनाये गए एक्शन प्लान के आधार पर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही व जन जागरुकता अभियान चालाया जाए। इस संबंध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आर०पी० मिश्र द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी जाएगी, साथ ही जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमों से जागरुक किया जाएगा। रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से सभी महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी तथा विजेता छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एन.सी.सी. स्काउट गाईड द्वारा भी सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सुधार किया जाएगा तथा सम्भावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर उसके सुधारीकरण की कार्यवाही की जाएगी। परिवहन विभाग/यातायात विभाग द्वारा बस/ट्रक/ऑटो / ई-रिक्शा चालकों व यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा गोष्टी का आयोजन किया जाएगा तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान/बन्द की कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प का आयोजन कर नेत्र व स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा, इसके अतिरिक्त स्थानीय निकायों द्वारा जनपद लगने वाले जाम/अतिक्रमण/अवैध पार्किंग आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाएगी।

   उपरोक्त के साथ ही विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति का गठन कर नियमित रूप से बैठक करायी जाए। कोई भी स्कूल वाहन बिना वैद्य प्रपत्र (फिटनेस / परमिट / बीमा) के संचालित न किया जाए, स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक छात्रों को न लेकर जाया जाए, सभी विद्यालय प्रबन्धक स्कूली वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस व चरित्र सत्यापन का सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र/छात्राओं को स्कूटी/बाईक आदि का प्रयोग न करने दें।

    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में आयोजित बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियान्ता, लो०नि०वि०, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, कासगंज, स्वास्थ्य विभाग, एन.एच.आई, रोडवेज तथा बड़ी संख्या में विद्यालय प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

...................…...


100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। 


आज ही निक्षय मित्र  बने आपकी भागीदारी स्वागत योग्य है

प्रधानों से यह भी अपील की गई है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक फैमिली आईडी/फार्मर रजिस्ट्री करवायें..... 

2025 में टीवी हारेगा ---- कासगंज जीतेगा

कासगंज:  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे हैं 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त अभियान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जनपद में टीबी से ग्रसित मरीज की पहचान करने, उनके इलाज एवं जन जागरूकता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी कासगंज द्वारा प्रधानों को अपने-अपने घरों, परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा गया तथा कहा कि जो लोग 60 साल से ऊपर हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की रिपोर्ट के आधार पर जनपद के 16 गांव टीवी मुक्त हो चुके हैं और वर्ष 2024 की रिपोर्ट के आधार पर 67 गांव टीबी मुक्त होने जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निक्षय मित्रों की संख्या बढाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आप लोग भी निक्षय मित्र बन सकते हैं। जनपद में निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीबी के पांच मैरीज गोद लेने के लिए आवाहन किया। अपने घर या आसपास के टीबी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएं तथा टीबी मरीजों को नियमित दवाई खाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। 

 सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता निक्षय पोषण योजना।

क्षय रोग से लड्ने में पौष्टिक एवं प्रोटीन युक्त पोषण के लिए सरकार मरीज को उसके उपचार अवधि तक धनराशि रु. 1000/- की दर से प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के बैंक खाते में देती है। पहली किस्त उपचार प्रारंभ होने पर धनराशि रु. 3000/-व दूसरी किस्त 84 दिन के बाद मरीज के उपचार अवधि तक दिया जाता है।

 बैंक खाते की जानकारी टीबी कर्मचारी या आशा को दें !

 यदि बैंक खाता नहीं है तो प्रधान मंत्री जन धन योजना, या इंडियन पोस्टल बैंक में ज़ीरो बैलन्स खाता खुलवा सकते हैं।

 परिवार के किसी सदस्य का खाता नंबर दे सकते हैं।

किसी भी जानकारी हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 या www.nikshay.in  पर संपर्क करें !

टीबी की जांच आप सरकारी अस्पताल या आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में करा सकते हैं। चिकित्सक को अपने लक्षण के बारे में बताएं। यदि आपको बलगम आता है तो बलगम की जांच अवश्य करायें। यदि आपको सूखी खांसी है तो एक्स-रे जांच भी चिकित्सक द्वारा कराई जाएगी। हर बड़े अस्पताल जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, टीबी अस्पताल में सभी जांच और उपचार निशुल्क किये जाएंगे। टीबी की जांच जल्दी न कराने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए जल्दी जांच करायें और जल्द इलाज शुरू करायें।इलाज का पूरा कोर्स अवश्य करें और आप टीबी मुक्त हो सकते हैं।

     किसी व्यक्ति मे अगर ऐसे कोई लक्षण है जैसे..

’ दो सप्ताह से अधिक खांसी होना !

’ शरीर मे लगातार बुखार बना रहना !

बलगम में खून आना !

’ सांस लेने में तकलीफ

’ सीने में दर्द बना रहना !

’ भूख न लगना !

’ वजन कम होना !

’ रात में पसीना आना !

’ शरीर के किसी भी अंग में गांठ होना, बांझपन !

तो यह टीबी हो सकती है।

अगर आप में ऐसा कोई भी लक्षण है तो जांच करवाने अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर जाएं और जांच करायें।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक लाख लोगों की टीबी सैंपलिंग कराई जाएगी।

जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में सबसे पहले टीवी मुक्त जनपद बनाए जाने का संकल्प लिया है इस संकल्प के उद्देश्य से ग्राम्य विकास विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभाग कार्य करेंगे।

   इस अवसर पर उप निदेशक कृषि महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

-------------------

शासन के निर्देशों के तहत ठंड से बचाव के लिए सक्रिय प्रशासन।

जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शीत लहर के दृष्टिगत रैन बसेरे व अलाव का किया स्थलीय निरीक्षण।

जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को वितरित किया कंबल।


कासगंज: ठंड के मौसम में रात्रि के दौरान विशेषकर बेघर, मजदूर और दूर-दराज के इलाकों से आए यात्रियों के लिए अलाव और रैन बसेरे जीवनरक्षक साबित होते हैं। शासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले। शासन के निर्देशों के क्रम में यह सुनिश्चित करने के लिए कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड में रात्रि में न रहे, जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने रात्रि में अलाव और रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति, रैन बसेरे की साफ-सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे।  जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में परेशान हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। 

        निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर, साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय, बिस्तर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान कस्बा क्षेत्र में अलाव का भी निरीक्षण किया, कस्बा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलते हुए पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे ना सोए, रैन बसेरे का आश्रय ले, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। 11 रैन बसेरों के सापेंक्ष 08 रैन बसेरों में कुल 76 व्यक्ति ठहरे हुए मिले तथा 126 स्थानों पर अलाव जलते हुए प्राप्त हुये। तहसील कासगंज में 1157, तहसील पटियाली में 1000 तथा तहसील सहावर में 981 कम्बल वितरित किये जा चुके है। कुल जल रहे अलाव के स्थलों की संख्या 126 कुल स्थापित रैन बसेरों की संख्या 11 रैन बसेरों में दिसम्बर तक ठहर चुके कुल व्यक्तियों की संख्या 1460 तहसीलों द्वारा वितरित कुल कम्बलों की संख्या 3138 है।

   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, ईओ कासगंज उपस्थित रहे।  

--------------

Post Top Ad