Kasganj- विगत दिवस हुया युवा सर्राफा व्यवसायी अभिषेक माहेश्वरी का दुकान पर हुये असमायिक निधन पर कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन के आह्वान पर कासगंज के सर्राफा व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने कहा कि युवा सर्राफा व्यवसायी अभिषेक माहेश्वरी अत्यंत मृदुभाषी एवं सर्राफा व्यवसायीयो के लिये समर्पित व्यक्तिव के स्वामी थे उनका निधन सर्राफा व्यापारियो के अपूरणीय क्षति है।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने बालो मे जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी,योगेश चंद्र गौड, हीरेन्द्र माहेश्वरी,राजीब माहेश्वरी,विशाल गुप्ता,विवेक वर्मा, आशीष अग्रवाल अंकुर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सत्य प्रकाश गहलोत, सचिन वर्मा, रोहतास यादव, हरेकृष्णसिह, संजय अग्रवाल, राजकुमार जाखेटिया,आशीष केला सहित सर्राफा व्यवसायीयो ने शोक प्रकट करते हुये परम पिता परमेश्वर से कामना की है कि इस अत्यंत दुखद धडी मे प्रभू शोक संतृप्त परिवार को धैर्य एवं संयम वनाये रखने की शक्ति प्रदान करे व दिवंगत आत्मा को प्रभू अपने श्री चरणो मे स्थान दे।
रिपोर्ट - RK वर्मा