Kasganj - युवक की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - युवक की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

 नोएडा से घर लौटे युवक ने विषाक्त का किया सेवन,गंभीर

कासगंज। सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में सोमवार की रात नोएडा से घर लौटे युवक ने विषाक्त का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। मंगलवार की दोपहर परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।


गांव फतेहपुर निवासी युवक चंद्रसेन (20) पुत्र ज्वाला प्रसाद नोएडा में निजी कंपनी में काम करता है। चचेरे भाई जय किशन ने बताया कि चंद्रसेन सोमवार की रात नोएडा से घर आया था। उसने किसी बात को लेकर विषाक्त का सेवन कर लिया। मंगलवार की सुबह उसकी मां अंगूरी उसे जगाने के लिए कमरे में गई । मां के जगाने के बाद वह नही उठा तो वह परेशान हो गई। अंगूरी देवी की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उसने विषाक्त के सेवन की बात परिजन को बताई। यह सुनकर परिजन परेशान हो गए। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया।

Post Top Ad