Kasganj - लुटेरों ने हथियार दिखाकर घर जा रहे व्यापारी को लूटा, पुलिस को लूटेरों की तलाश। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - लुटेरों ने हथियार दिखाकर घर जा रहे व्यापारी को लूटा, पुलिस को लूटेरों की तलाश।

Kasganj- 

आज कल बारदातें इतनी बढ़ती जा रही हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले  रही हैं, शहर के किसी ना किसी कोने में बारदात देखने व सुनने को मिल जाती हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कारोबारी शाम को रोज की तरह अपना स्पेलर की दुकान बढ़ाकर गांव कल्यानपुर वाले रास्ते पर अपने घर जा रहा था, रास्ते में ही पहुंच पाया था कि बाइक पर सवार तमंचे से लैस बदमाश आ गए और कारोबारी को रोक लिया ।


इतना ही नहीं कारोबारी को रोक लिया और तमंचा दिखाकर कारोबारी से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। जब शोरशराबा किया तो थोड़ी दूरी पर ठंड के कारण अलाव जलाकर बैठे लोग दौड़कर आये जब तक लोग दौड़कर आते तब तक बदमाश लूट कर भाग गए। कारोबारी द्वारा लिखित सूचना पुलिस को दी गई,लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने केश दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।


रिपोर्ट - RK वर्मा

 

Post Top Ad