Kasganj - दरिंदा महिला को खेत में खींच ले गया और दुष्कर्म कर डाला, पुलिस ने महिला का चिकत्सीय परीक्षण कराया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - दरिंदा महिला को खेत में खींच ले गया और दुष्कर्म कर डाला, पुलिस ने महिला का चिकत्सीय परीक्षण कराया।


Kasganj - 

जनपद कासगंज से एक ऐसी बारदात सामने आई है को बहुत ही शर्मनाक है जहां दरिंदा एक विधवा महिला को खेत में घसीटकर ले गया हवस का शिकारी, और महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला। कासगंज के एक गांव में एक विधवा महिला जो दूसरों के घरों में काम काज कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। जब शाम के समय महिला घरों से काम निपटाकर अपने घर वापस लौट रही थी महिला ऑटो द्वारा आई थी जब अपने गांव के समीप ऑटो से उतरी तो गांव का ही एक युवक मौका देखकर महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया


जब महिला नसे की हालत में हुई और दुष्कर्मी महिला को गेहूं के खेत में खींच ले गया और महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं महिला के पास 3200 रुपये भी छीन लिए ,जैसे तैसे चीखती चिल्लाती पीड़ित महिला अपने घर पहुंची वहां जाकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया उसके बाद डायल 112 पर कॉल द्वारा पुलिस को सूचना दी, आरोपी इस घिनौनी बारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती,सी ओ आँचल चौहान व कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। महिला का चिकित्सकीय परीक्षण होने के बाद सैम्पल जांच करने के लिए भेज दिया गया है।क्षेत्राधिकारी आँचल चौहान ने बताया कि महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है, पुलिस द्वारा बतौर पूछताछ एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पूर्ण जांच होने के बाद ही पूरी सच्चाई का पता लग सकेगा।

Post Top Ad