Kasganj - दो हजार रुपये बने एक दूसरे के खून के प्यासे, हो गयी महाभारत जैसी जंग। दो परिवारों के महिला व परुष कूदे मैदान ए जंग में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - दो हजार रुपये बने एक दूसरे के खून के प्यासे, हो गयी महाभारत जैसी जंग। दो परिवारों के महिला व परुष कूदे मैदान ए जंग में।

कासगंज,

लड़ाई झगड़े की कहानी तो बहुत सुनी होंगी लेकिन जरा सी बात इतना बड़ा रूप धारण कर ले कि दो परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाएं ऐसा कभी कभी ही देखने व सुनने को मिलता है। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है जहां जरा सी बात उस हद तक पहुंच गई जहां दो परिवार आपस में भिड़ गए और खूनी जंग शुरू हो गई।


दरअसल पूरा मामला यह है कि जनपद कासगंज थाना क्षेत्र ढोलना के गांव नगला जोर में 2000 रुपयों को लेकर हुआ विवाद। प्राप्त जानकारी के मुताविक गांव के ही रहने वाले विपिन नाम के लड़के ने संजय को बीते दिनों कुछ रुपये बतौर उधार दिए थे। जरूरत होने पर विपिन ने संजय से उधारी के रुपये मांगे तो संजय ने जबाब दिया कि अभी व्यवस्था नहीं है हो जाएगी तब दे दूंगा। इतने पर विपिन आग बबूला हो गया और संजय का मोबाइल छीन लिया। यह बात इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवार की तरफ के महिला व पुरुष आ गए और इस तरह भिड़े की मानो महाभारत का मैदान हो। एक दूसरे के परिवारों के महिला पुरुष एक दूसरे पर टूट पड़े खूब लात घूंसे चले, दोनों परिवार की लड़ाई का वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा बना लिया गया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से घूम रहा है। वीडियो में दोनोँ पक्ष एक दूसरे पर हावी होते नजर आ रहे हैं, हालांकि झगडे के समय काफी भीड़ भी थी लेकिन दोनों पक्ष एक ही गांव के थे इसलिए बुराई भलाई की बजह से लड़ाई का बीच बचाव करने में असमर्थ रहे। लेकिन इसकी सूचना किसी तरह स्थानीय पुलिस को दे दी गई,जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस को झगडे की वीडियो प्राप्त हुई उसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपोयों की तलाश शुरू कर दी है इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad