कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से मिलकर शिष्टाचार भेट की वही अपनी विभिन्न समस्याओ से उनको अवगत कराया जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ,जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुये कहा कि शहर के प्रमुख बाजारो मे सांय कालीन7:00बजे से रात्रि 8.30 बजे तक पुलिस पैट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये,वही इन सर्द भरी रात्रि मे लगातार बाजारो मे पुलिस पैट्रोलिंग की जाये, जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला एवं संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग ने कहा कि अनावश्यक सर्राफा व्यापारी का उत्पीड़न ना किया जाये, शहर कोषाध्यक्ष ललित बिडला जिला प्रबंधक सुरेन्द्र माहेश्वरी,ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणो को विश्वास मे लेकर ही यदि कोई दोषी सराफा व्यवसायी है तो उसको उसके परिवार की उपस्थिति मे ही बुलाया जाये,ना कि किसी भी सराफा व्यवसायी को उसकी दुकान खाली छोडकर ही उठाया जाये, जिला सह कोषाध्यक्ष कपिल लाहोटी युवा अध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा कि सर्राफा व्यवसायी का हित सर्वोपरि है। पदाधिकारीद्वय ने पुलिस अधीक्षक महोदया से अपना सुझाव रखते हुये कहा कि शान्ति समिति की बैठको को रुद्राक्ष सभागार जिला मुख्यालय पर ना रखकर तहसील मुख्यालय के सभागार मे रखी जाये तो व्यापारियो की शान्ति समिति की बैठको मे अच्छी भागेदारी रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल की समस्त समस्याओ को पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा ने गंभीरतापूर्वक सुनकर कहा कि समस्त सर्राफा व्यापारी पूरी ईमानदार एवं पूर्ण निष्ठा से सर्राफा व्यवसाय करे और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दे बही पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा ने जनपद से समस्त सर्राफा व्यवसायियो से अपील करते हुए कहा की समस्त सर्राफा व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान के बहार कैमरे अवश्य लगायें,और पुलिस को निरंतर सहयोग प्रदान करें। इस अबसर पर विपुल गर्ग,राहुल बिडला,राजकुमार जाखेटिया,रोहतास यादब, शशाक माहेश्वरी,विनय कुमार, राजीब माहेश्वरी.राजीव कावरा सहित सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।
रिपोर्ट - RK वर्मा