अलीगढ़ नुमाइश के सुरक्षाद्रष्टिगत 150 जवानों की लगाई गई ड्यूटी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अलीगढ़ नुमाइश के सुरक्षाद्रष्टिगत 150 जवानों की लगाई गई ड्यूटी।

 अलीगढ़।

 अलीगढ़ महोत्सव ( नुमाइश ) के के चलते नागरिक सुरक्षा कोर के 150 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 50 जवान रिजर्व रखे गए हैं आपको बता दें कि आज विकास भवन के सभागार में  नागरिक सुरक्षा कोर की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा सभी सेक्टर वॉडनो को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया साथ ही नुमाइश में मुस्तैदी व ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने को लेकर सभी सेक्टर वार्डन को जानकारी दी गई ।



सभी सेक्टर वार्डनो को अनुशासन में रहते हुए ड्रेस कोड के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ उन्हें नियम न तोड़ने का पाठ भी पढ़ाया गया इसके साथ ही समय का विशेष ध्यान देते हुए समय से ड्यूटी करने  के साथ-साथ ड्यूटी उपरांत सीधे अपने घर पहुंचने के बारे में भी जानकारी दी मीडिया से मुखातिब होने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया अपर जिलाधिकारी नगर के आदेश अनुसार व उप नियंत्रक व सहायक उप नियंत्रक के आदेश अनुसार सभी सेक्टर जवानों की ड्युटियां लगाई गई हैं सभी के लिए ड्यूटी करते समय नियम के अनुरूप कार्य करने की पाठ आज पढ़ाया गया है बैठक के माध्यम से सभी को सूचित किया गया है कि वह स्वैच्छिक रूप से ड्युटियों करने हेतु स्वतंत्र हैं किसी पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया गया है सभी लोग अपनी इच्छा अनुसार वैधानिक रूप से ड्यूटी करने को तत्पर है बैठक में चंद्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह उप प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह तोमर मंजू रानी पूनम अमित कुमार वर्मा पवन शर्मा वीरेंद्र सिंह विकास कुमार राखी अग्रवाल ममता रानी आदि लोग उपस्थित रहे

Post Top Ad