कासगंज- पुलिस की कार्यवाही से ऑनलाइन ठगी करने वालों से 60 हजार रुपये वापस कराये। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज- पुलिस की कार्यवाही से ऑनलाइन ठगी करने वालों से 60 हजार रुपये वापस कराये।

कासगंज। 

       आजकल ठगी के मामले बहुत देखने व सुनने में आरहे हैं कि साइबर ठगों द्वारा रुपये ठग लिए जाते हैं वहीं एक मामला सोरों थाना क्षेत्र के उकुररी गांव से आया है जहां  उर्कुरी निवासी युवक से यूपीआई के माध्यम से ठगी कर उसके खाते से 60 हजार रुपये की धनराशि खाते से निकाल ली। मामले में युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाने की टीम ने कार्रवाई कर खाते से निकाली गई धनराशि को फ्रीज कर युवक के खाते में वापस कराई ।


गांव उर्कुरी निवासी लटूरी सिंह पुत्र देशराज सिंह के खाते से एक माह पूर्व ठग ने ऑनलाइन फ्राॅड कर दिया। युवक के खाते से ठग ने यूपीआई एप के माध्यम से 60 हजार रुपये की धनराशि उड़ा दी। ठगी की शिकायत युवक ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई। थाना साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई कर युवक के खाते से दूसरे खाते में भेजी गई धनराशि को बैंक खाते में डेबिट फ्रीज करा दिया। टीम ने बैंक में उस धनराशि को सुरक्षित किया । बैंक को ई-मेल व फोन से संपर्क कर बैंक द्वारा सारी औपचारिकता पूर्ण कराई । इसके बाद युवक की 60 हजार रुपये की धनराशि को उसके खाते में वापस कराया । युवक ने धनराशि लौटने पर पुलिस टीम की प्रशंसा की । साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक शशीकान्त ने बताया कि युवक खाते से यूपीआई के माध्यम से ठगी कर उड़ा दिए थे। कार्रवाई कर उसकी धनराशि को उसके खाते में वापस करा दिया है।

Post Top Ad