कासगंज।
मौसम अपनी करबटें बदल रहा है लोगों में परेशानियां बढ़ रही हैं बदलते मौसम के चलते लोगों में गले और कान में दर्द की शिकायत बढ़ रही है। प्रतिदिन 30 से 40 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक उन्हें ऐसे में मामलों में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दे रहे हैं। सुबह व शाम के समय शीतल हवा चलने से पारे में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि दोपहर में तेज धूप निकल रही है। मौसम के सर्द-गर्म रुख के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कान व गले में दर्द की समस्या बढ़ रही है। प्रतिदिन करीब 30 से 40 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं। चिकित्सक डॉ. आनंद स्वरूप बताते हैं कि दाेपहर में गर्मी होने से लाेग ठंडा पानी पीते हैं, जिससे गले व कान में दर्द की समस्या बढ़ी है। दिक्कत होने पर लापरवाही न बरतें चिकित्सक की सलाह लें।
.........................
कासगंज।
नगर पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी और मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को वार्डों का निरीक्षण किया। वहीं क्षेत्र में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। तीन सफाई कर्मियों के कार्य स्थल पर नहीं मिलने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। वार्डों में जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं नालियों चोक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की । निरीक्षण के दौरान वार्ड 16 व वार्ड 8 में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही गंदगी मिलने पर कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। वार्ड 20 चोला गली मैन मार्केट, सिंघल प्रेस वाली गली, बौहरान गली का निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को चेक किया। वार्ड 29 गली पचौरियान, सूत की मंडी, झंडा चौक तथा बिलराम गेट बाजार में सफाई करने के निर्देश दिए। नगर पालिका शनिवार से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने की मुहिम शुरू करेगी।
.......................
कासगंज।
फर्रुखाबाद से करीब पांच माह पूर्व लापता हुए कानूनगो चकबंदी की तलाश जिले में भी की जा रही है। लापता होने के बाद कानूनगो का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। फर्रुखाबाद पुलिस के सहयोग में जिले की एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस की टीम लगाई गई है। फर्रुखाबाद की टीमों के साथ जिले की टीमों ने कई स्थानों पर लापता कानूनगो के संबंध में जांच-पड़ताल की है।फर्रुखाबाद में कानूनगो चकबंदी के पद पर तैनात मनोज कुमार माहेश्वरी 20 अगस्त 2024 को फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट से लापता हो गए। इस मामले में परिजनों ने गुमशुदगी थाना फतेहगढ़ में दर्ज कराई थी। मनोज कुमार माहेश्वरी मूल रूप से शहर के पीली कोठी बिलराम गेट के निवासी हैं। वह कासगंज से फतेहगढ़ और फतेहगढ़ से कासगंज प्रतिदिन आते-जाते थे। अभी तक लापता मनोज कुमार माहेश्वरी का कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक लापता होने के बाद अंतिम लोकेशन शहर के रेलवे रोड पर मिली थी। इसी आधार पर पुलिस उनके संबंध में शहर में जांच-पड़ताल कर रही है। फर्रुखाबाद पुलिस के सहयोग में जिले की पुलिस को लगाया गया है। पुलिस टीमों ने परिजनों से भी बातचीत की। इस मामले में एएसपी राजेश कुमार भारती का कहना है कि फर्रुखाबाद पुलिस की टीमें यहां आईं थीं। उनके सहयोग में एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस की टीम लगाई गई है। अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा भी की है।
...........................
कासगंज।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 180 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस दौरान बताया गया कि बेटियां संकट के समय अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है।प्रशिक्षक मनू कुमारी ने कहा कि छात्राएं मनचलों से डरें नहीं, उनका सामना करें। बेटियां भी समाज में बराबरी की हकदार हैं। महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कड़े कानून हैं। यदि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो महिला हेल्पलाइन पर फोन कर पुलिस की मदद लें। अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षक ने छात्राओं को दुश्मन पर काबू पाने की आसान तकनीक बताई। साथ ही संकटकाल में पेन, मोबाइल फोन, दुपट्टे से खुद का बचाव करने का गुर सिखाया। छात्राओं को पंच, किक, अटैक, डिफेंस के साथ लाठी-डंडे के वार से खुद को बचाने का तरीका बताया।
..........................
Kasganj,
सोरोंजी। मथुरा की श्रीजी पीठ के पीठाचार्य मनीष बाबा शुक्रवार को तीर्थनगरी की धार्मिक यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी कुलदेवी सिद्ध पीठ बटुकनाथ स्थित मां जया काली व क्षेत्राधीश भगवान वराह के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने शूकरक्षेत्र को दिव्य अलौकिक तीर्थनगरी बताते हुए कहा कि पृथ्वी उद्धारक भगवान नारायण यहां स्वयं विराजमान हैं। प्रख्यात संत गोस्वामी तुलसीदास जिन्होंने रामचरितमानस की रचना की उनकी यह जन्मभूमि है। आदिकाल से यह नगरी विभिन्न संस्कृति सनातन परंपराओं की वाहक रही है। तीर्थपुरोहित पंडित सुरेश पटियात ने उन्हें रामचरितमानस की प्रति भेंट की।
.........................
कासगंज।
आउटसाेर्सिंग के माध्यम से परिवहन निगम की बसों में अब महिला परिचालक रखी जाएंगी। स्काउट गाइड, एनससी, एनएसएस प्रमाणपत्र धारकों को वरीयता मिलेगी। डिपो में 118 चालक और 175 परिचालक हैं। अब परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की बतौर परिचालक नियुक्ति होगी। शासन से निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड प्रमाणपत्र धारकों की महिलाओं को वरीयता देते हुए बतौर परिचालक भर्ती की जाएगी
अभ्यर्थी की न्यूनतम शिक्षा इंटरमीडिएट के साथ उसके पास सीसीसी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट निर्धारण कर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।
.........…..........
कासगंज।
शहर के श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए मौनी अमावस्या से पहले कुंभ गए थे। हालांकि वहां हुए हादसे ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया। वे जैसे तैसे प्रयागराज में संगम के बजाए अन्य घाटों पर स्नान कर श्रीराम लला के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुए। वहीं, सुल्तानपुर मार्ग पर लगे जाम के कारण रामलला के दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच सके। 20 घंटे जाम में फंसे रहने बाद सुल्तानपुर पुलिस व प्रशासन ने बसों को लौटा दिया और श्रद्धालु परेशानियों झेलते हुए वापस अपने शहर आए गए।शहर से 27 जनवरी को पांच बसों से करीब 250 श्रद्धालु रवाना हुए थे। यह श्रद्धालु मौनी अमावस्या के दिन सुबह के समय महाकुंभ में पहुंचे। लेकिन भगदड़ की घटना रात में घट जाने के कारण संगम पर स्नान का मौका नहीं मिला। तो कुंभ के अन्य घाटों पर स्नान किया। स्नान करके जब वापस कुंभ से अयोध्या के लिए रवाना हुए तो 20 घंटे तक जाम का सामना करते हुए सुल्तानपुर तक पहुंचे, लेकिन रात 10 बजे पुलिस-प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं की बसों को अयोध्या जाने से रोक दिया। श्रद्धालु प्रशासन से अयोध्या जाने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन अयोध्या में जबरदस्त भीड़ का दबाव होने और जाम रहने के कारण प्रशासन ने सभी बसों को वापस करा दिया। जिले के श्रद्धालु कुंभ मेले से वापस हुए जगह-जगह रास्ते में जाम का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे श्रद्धालु शहर में पहुंच सके।