साहूकारी एक्ट पर BIS की तरह रेग्युलेट पोर्टल बनाये सरकार - दीपक सर्राफ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

साहूकारी एक्ट पर BIS की तरह रेग्युलेट पोर्टल बनाये सरकार - दीपक सर्राफ

    कासगंज-

                  देश के कई प्रदेशो मे साहूकारी एक्ट निरस्त कर दिया गया है अव देश के सिर्फ ५०प्रतिशत हिस्सो मे ही साहूकारी एक्ट प्रभावी रह  गया है,मगर अब साहूकारी एक्ट  को पूरी तरह समाप्त करने की योजना भारत सरकार योजना बना रही है,उक्त योजना को समाप्त करने हेतु केन्द्र सरकार मसौदा भी लगभग  तय भी कर चुकी है, इंडिया जूलर्स  एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं  जिला सर्राफा एसोसिएशन केजिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा उक्त एक्ट को निरस्त किया जाता है,


गांव-देहात समेत नगरो,शहरो के परिवारो को मुश्किले हो सकती है,जिन्हे आकस्मिक  रूपयो की आवश्यकता होती है,वह तुरंत सोने व चांदी के आभूषणो के बदले पैसा नही ले सकेंगे,श्री गुप्ता ने निवर्तमान सासंद  राजवीर सिह  राजू भईया से वार्ता की है कि वह केन्द्र सरकार व वित्त मंत्री से वार्तालाप  कर संवाद स्थापित कर सर्राफा व्यवसायियो की समस्या का समाधान कराये, उन्होने आश्वासन भी दिया है कि वह सारे विषयो पर  विस्तृत चर्चा कर समस्या के निराकरण की दिशा मे ठोस पहल भी करेंगे,।

श्री गुप्ता ने वताया कि सर्राफा सराफों  का पुश्तैनी गिरवी गांठ का पारंपरिक व्यवसाय सर्राफा से बहारNBFC मे जाने के चलते जरूरतमंदो को कठनायीयो  का सामना करना पडेगा,और सर्राफा व्यवसायीयो को भी भारी नुकसान का सामना  करना पडेगा, सरकार अपना BIS की तरह रेग्युलर पोर्टल  के जरिये लाइसेंस प्रदान करे,इस पर नियम बनाये जाये।

Post Top Ad