किसान को मारी गोली , पड़ोसी ही था अपराधी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

किसान को मारी गोली , पड़ोसी ही था अपराधी।

अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा आखिर कहाँ से इतनी हिम्मत आती है इन अपराधियों में जो अपराध करना एक मजाक खेल सा बना लिया है। ऐसी खबर कहीं ना कहीं से आये दिन मिल ही जाती है।


हाल ही में एक मामला जनपद कासगंज , थानाक्षेत्र सिढ़पुरा से सामने आया है जहां एक गांव  लौंगपुर में एक किसान जिसका नाम रघुवीर था जो अपने खेत में फसल को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों की रखवाली कर रहा रहा था। शाम का समय था हल्का अंधेरा भी हो गया था। इतने में गांव का ही पड़ोसी आया और रघुबीर को गोली दाग दी जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला आपताल में भर्ती करा दिया।खबर लिखने तक पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही अमल में लाएगी।


Post Top Ad