जनपद कासगंज,
मोहनपुरा मंडी में जाम की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है जहाँ गाड़ियों के निकलने को लेकर आपसी विवाद भी हो जाते हैं मोहनपुर मटर मंडी में इन दिनों जाम की स्थिति ऐसी बनी हुई है की आने जाने वालों को रास्ता नहीं मिलता निकलने में बहुत तकलीफ होती है।
जिससे लोग काफी परेशान है लगता है कहीं ना कहीं प्रशासन को इसपर ध्यान देते हुए सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए जिससे मोहनपुरा मंडी के हालात सुधर सकें और जाम की स्थिति से राहत मिल सके। इसी वजह से हाल ही में एक मामला खड़ा हो गया जहां एक किसान और दरोगा में विवाद खड़ा हो गया आपस में डंडे बाजी हो गई जिसमें दरोगा को किसान ने डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया।
यह पूरा मामला किसान की गलत साइड पर आ रही बैलगाड़ी को लेकर हुआ , एक किसान अपनी बैलगाड़ी लेकर रॉन्ग साइड पर आ रहा था इस वजह से जाम की स्थिति बढ़ती देख दरोगा ने किसान को समझाते हुए कहा की गाड़ी को साइड से कर लो जिससे जाम खुल जाए यह बात किसान को नागवार गुजरी और दरोगा पर चिढ़ गया जिससे दरोगा ने किसान को डंडा मार दिया ।
किसान भी कोई कम नहीं पड़ा गाड़ी से उतरकर दरोगा से डंडा छीनकर दरोगा का डंडे से सिर फाड़ दिया जिससे दरोगा लहूलुहान हो गया। किसान और दरोगा आपस में लड़ते हुए इस तरह चिपक गए कि छुड़ाएं नहीं छूट रहे जैसे तैसे आसपास के लोगों व वहां अन्य मौजूद सिपाहियों ने दोनों को अलग किया लहूलुहान दरोगा जी को जिला अस्पताल भेज दिया जहां दरोगा का इलाज कराया गया दरअसल दरोगा आवास विकास चौकी पर तैनात है लेकिन मंगलवार को दरोगा की ड्यूटी मोहनपुरा मटर मंडी पर लगा दी गई। बखूबी ड्यूटी निभाने के दौरान यह हादसा हो गया। आरोपी किसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।