ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर किया थाने का घेराव। समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने दी थाना ढोलना में लिखित तहरीर। - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर किया थाने का घेराव। समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने दी थाना ढोलना में लिखित तहरीर।

 Kasganj,

मामला जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र ढोलना से सामने आया है जहां एम आर भटटा वाले के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। दरअसल एम आर भटटा वाला बीते कई माह से मिट्टी का ढुलान करा रहा है। जिसकी बजह से कासगंज- अतरौली मार्ग से हियातगढी गांव को जाने वाले  रोड पर मिट्टी गिरती रही है औऱ मिट्टी कई इंच जम गई। अब वारिश की बजह से काफी कीचड़ सा हो गया है जिससे फिसलन हो रही है। जहां आये दिन स्कूली बच्चे ,बुजुर्ग, महिलाएं गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। भटटा मालिक को भी ग्रामीणों ने कई बार अवगत कराया लेकिन नतीजा शून्य निकला।

20250220_114656

आज ग्रामीणों ने मिलकर थाना ढोलना में लिखित तहरीर देकर समस्या से समाधान की मांग की है। अब देखना है कि ग्रामीणों की समस्या को सुना जाएगा या ऐसे ही झेलते रहेंगे परेशानी। 


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad