नाले के निर्माण के चलते जलभराव होने पर ठेकेदार को नोटिस।
कासगंज। सोरों गेट क्षेत्र में नाले का निर्माण के चलते हो रहे जलभराव कारण लोगों को इस मार्ग से निकलने में काफी दिक्कतें होती है। नगर पालिका ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर पानी निकालने के लिए अतिरिक्त पंप लगाने के निर्देश दिए है। सोरों गेट क्षेत्र में नाले का पानी ओवर फ्लो होने के बाद सड़क पर जलभराव हो जाता है। गंदा पानी भर जाने से लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। लोगो को सोरों गेट बाजार जाने और सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। अधिशाषी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि जलभराव के संबंध में ठेकेदार को नोटिस दिया है। अतिरिक्त पंप लगवाकर नाले का पानी निकालने के ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। इससे लोगों को दिक्कत न हो।
.............................
पछुआ पवन ने किसानों को डराया।
कासगंज। मौसम के रुख ने जिले में गेहूं की खेती करने वाले 1.52 लाख किसानों को पैदावार कम होने की नई चिंता सताने लगी है। इन दिनों चल रही पछुआ पवन ने उन्हें डरा रही है। उनका मानना है कि इससे गेहूं की फसल को खतरा बढ़ रहा है और पैदावार घट सकती है। मौसम बार-बार बदल रहा है। फरवरी में ही होली के बाद जैसा मौसम होने लगा है। पुरवा हवा चल रही थी। इससे पारा चढ़ा। फरवरी के पहले दिन ही पारा 26 डिग्री तक पहुंच गया। 17 साल बाद जिले में ऐसा हुआ। इससे गेहूं की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद 3 फरवरी की रात को बारिश होने व अगले दिन बूंदाबांदी होने से मौसम मेंं नमी आने से किसान को कुछ राहत मिली, लेकिन अब गेहूं की खेती करने वाले किसानों की चिंता पछुआ हवा ने बढ़ा दी। बृहस्पतिवार को दिन भर तेज हवा चली। 18 से 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने पारे में तो एक डिग्री तक की गिरावट ला दी, लेकिन तेज हवा से खेतों की नमी कम होने व गेहूं की जड़ों के हिलने का खतरा पैदा कर दिया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा पछुआ हवा होली के बाद चलती है। इस साल अभी से चलने लगी है। इससे गेहूं का दाना कमजोर और जड़ें कमजोर हो पड़ सकती हैं
...................................
वित्तीय अनियमितता के मामले में सचिव निलंबित
कासगंज। मनरेगा कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जिला विकास अधिकारी ने एक ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है।जिलाधिकारी ने ग्राम इखौना में मनरेगा से कराए गए 1,24,662 रुपये के गोलमाल के मामले में ग्राम पंचायत सचिव व जेई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस फाइल को दबा दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने दो जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। इस मामले में जिला विकास अधिकारी विपिन कुमार ने ग्राम पंचायत सचिव सत्यप्रकाश को निलंबित कर दिया है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी कासगंज द्वारा कराई गई जांच में ग्राम इखौना में वीरपाल के खेत से उपेंद्र के खेत तक चक मार्ग निर्माण कार्य पर बिना कार्य कराए प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से धनराशि श्रमिकों के खातों में भेज कर इस कार्य में कुल अपव्यय की गई धनराशि 1,24,662 में से 41,554 रुपये की वित्तीय अनियमितता हेतु ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा को ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इनके द्वारा अब तक निर्धारित वसूली धनराशि भी जमा नहीं की गई है। खंड विकास अधिकारी सोरों को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। 15 दिन के अंदर जांच कर आरोप पत्र तैयार कर उपलब्ध कराने के उनको निर्देश दिए हैं। निलंबन अवधि तक ग्राम विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सोरोंजी से संबद्ध किया गया है।
..............…...............
छह माह से खराब पड़ा है कैटल कैचर वाहन
कासगंज। निराश्रित पशुओं को गोशालाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 18 लाख रुपये की लागत से ढाई साल पहले खरीदा गया कैटल कैचर वाहन छह माह से खराब पड़ा है। छुट्टा पशुओं को गोशाला में संरक्षित करने के लिए जिला पंचायत ने जुलाई 2022 अपने पास से कैटल कैचर वाहन पशुपालन विभाग को उपलब्ध कराया था। यह वाहन छह माह से खराब पड़ा है। विभाग ने इसे नगर पालिका परिसर में खड़ा कर दिया।
इसका उपयोग नहीं हेने से छुट्टा पशु गोशाला तक नहीं पहुंचाए जा रहे हैं। नतीजा शहर से देहात तक सड़कों इन पशुओं से राहगीरों को खतरा रहते है। वहीं, किसान फसलों की सुरक्षा के प्रति चिंतित रहते हैं।
..........................
बार एसोसिएशन के चुनाव को नामांकन वितरण शुरू
कासगंज। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। चुनाव के लिए पहले दिन 42 नामांकन पत्र वितरित किए गए। एल्डर कमेटी अध्यक्ष गुरु दयाल सिंह यादव ने बताया कि अध्यक्ष के लिए छह, महासचिव के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के लिए छह, 10 वर्ष से कम के लिए तीन, संयुक्त सचिव के लिए पांच, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 15 साल से अधिक के लिए तीन, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पांच वर्ष से कम के लिए सात नामांकन पत्र वितरित किए गए है। पर्चा 11 से 12 फरवरी को जमा होंगे। 17 फरवरी को नामांकन की जांच होगी। 18 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 27 फरवरी काे चुनाव होंगे तथा 28 फरवरी को मतगणना होगी।
.........................
यातायात नियम तोड़ते 107 चालक पकड़े
कासगंज। यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर 107 चालकों को पकड़ा गया। उनके वाहनों के चालान ऑनलाइन चालान काटे गए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह कासगंज-सोरों मार्ग, कासगंज-अतरौली मार्ग, बाइपास, बिलराम गेट चौराहे, बस स्टैंड, मालगोदाम चौराहे, नदरई में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन पर 107 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
............................
कुंभ मेले से लौटीं 49 बसें
कासगंज। डिपो से प्रयागराज कुंभ मेले में लगाई गई 49 बसें बृहस्पतिवार को डिपो लौट आईं। बसों की कमी से परेशानी झेल रहे यात्रियों को अब यात्रा में सहूलियत होगी। शासन के निर्देश पर डिपो से प्रयागराज कुंभ के लिए निगम की 49 बसें भेजी गई। इन बसों के कुंभ मेले में चले जाने से स्थानीय एवं बाहरी यात्री को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। इस समय सहालग का सीजन होने से यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है।
बसों की संख्या घटने से यात्रियों को बस स्टैंड पर बसे के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ता था। हालांकि कुंभ से लौटी 49 बसों को संचालन भी विभिन्न मार्गों पर कर दिया गया। इससे यात्रियों को राहत मिल गई।