कासगंज के रजत गार्डन में हुआ गोली काण्ड, गोली काण्ड में एक हुई मौत। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज के रजत गार्डन में हुआ गोली काण्ड, गोली काण्ड में एक हुई मौत।

   यह गोलीकांड का मामला जनपद कासगंज का है जहां एक अखबार के सम्बाददाता एक शादी समारोह में गए हुए थे वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे जो अपने अपने अलग अंदाज में नजर आ रहे थे कोई खाना खाने में लीन था तो कोई डांस करके एन्जॉय कर रहा था। उसी दौरान गोली कांड हो गया और गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी। राहुल के परिजनों ने तीन लोगों के पर रणनीति के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  परिवार में कोहराम मचा हुआ है‌। सभी परिजनों का बुरा हाल है। मृतक राहुल  परिवार का एकलोता (वारिस)बेटा था। कासगंज शहर के चांडी रोड पर स्थित रजत गार्डन में 7 फरवरी को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी समारोह में आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले 30 वर्षीय राहुल माथुर पुत्र मोहरपाल सिंह को उसका दोस्त देवराज ठाकुर घर से बुलाकर ले गया और रजत गार्डेन में जा पहुंचे वहां ले जाकर उसमें गोली मारी थी। जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।


राहुल कासगंज शहर के एक अखबार मे एक बतौर सम्बाददाता काम करते थे। जैसे ही इस बारदात की खबर पार्टी में शामिल लोगों को हुई तो पार्टी में खलबली मच गई, पुलिस को जानकारी होते ही वैवाहिक स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना के बाद मौजूद लोगों ने देवराज ठाकुर उर्फ दीपू को तमंचा कारतूस सहित पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक राहुल के पिता मौहर सिंह ने तीन नामजद  सहित रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।


सबसे सोचनीय बात यह है कि तीन बहनों में एकलोता भाई था राहुल, बेटे की मौत के बाद माता-पिता और बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। राहुल पर एक तीन वर्ष का बेटा और एक छह माह की बेटी है।

रजत गार्डन में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल भी गए थे। वहां हर्ष फायरिंग हो रही थी। जिसकी एक गोली राहुल को जा लगी जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है- यह सब जानकारी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने दी।

Post Top Ad