Etah - ईटों से भरे ट्रैक्टर ने रिक्सा में मारी टक्कर, एक मौत। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Etah - ईटों से भरे ट्रैक्टर ने रिक्सा में मारी टक्कर, एक मौत।

 जनपद एटा,

आजकल ओवर लोडिंग वाहनों की बजह से हादसे बहुत हो रहे हैं , लोगों की जिंदगी निगल रहे ओवर लोडिंग वाहन एक हादसा हाल ही में हुआ जहां एक ट्रैक्टर ने पीछे से रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे 15 वर्षीय सुरजीत की मौत हो गई परिवार में कोहराम मच गया ।


थाना मारहरा क्षेत्र के सराय जरेलिया गेट समीप की है पूरी घटना । थाना मारहरा क्षेत्र के गांव सराय जरेलिया गेट समीप 16 फरवरी दिन रविवार समय दोपहर 3:15 बजे लगभग 15 वर्षीय  सुरजीत पुत्र करण सिंह अपने गांव भावन नगर खेतों से जानवरों का चारा लेकर तीन पहिया रिक्शा से जा रहा था तभी तेज रफ्तार ईंटों से भरा महिंद्रा ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 15 वर्षीय किशोर सुरजीत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना मारहरा पुलिस फोर्स पहुंचा मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि 15 वर्षीय सुरजीत की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Post Top Ad