Kasganj - 12 लाख का दहेज नहीं मिला तो शादी करने से मुकर गया दूल्हा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - 12 लाख का दहेज नहीं मिला तो शादी करने से मुकर गया दूल्हा।

कासगंज। 

आपने एक कहावत सुनी होगी कि दुल्हन ही दहेज है लेकिन इस कहावत को नजर अंदाज करते हुए एक शख्स ने उस बेटी के बाप का दिल तोड़ जब उसने शादी से इनकार कर दिया, उस बेटी के पिता के दिल पर क्या गुजरी होगी जब दहेज में 12 लाख रुपये नहीं मिलने पर होने वाले दूल्हे ने शादी से इन्कार कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सुन्नगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह सहावर के नगला लोधी निवासी चंद्र प्रकाश के साथ तय हो गया। मार्च माह में शादी निर्धारित की गई। रिश्ता तय हो जाने पर युवती के मायके पक्ष के लोगों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी। इस बीच होने वाले दूल्हे ने शादी में 12 लाख रुपये की नई डिमांड रख दी। युवती के मायके पक्ष ने इतनी रकम देने में असमर्थता जाहिर कर दी। दाेनों पक्षों मेेंं समझाैते के लिए पंचायतें भी हुई। लेकिन दुल्हा पक्ष अपनी मांग पर डटा रहा और शादी करने से मना कर दिया।युवती के भाई ने चंद्र प्रकाश, उसके पिता हाकिम सिंह, भाई शिवशंकर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post Top Ad