कासगंज।
अधिवक्ताओं के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं , बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए दूसरे दिन भी नामांकन जमा करने का सिलसिला बना रहा। 13 अधिवक्ताओं ने अलग- अलग पदों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष गुरदयाल सिंह यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो, महासचिव पद के लिए एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, 10 वर्ष से अधिक के उपाध्यक्ष पद के लिए दो, संयुक्त सचिव पद 5 वर्ष से अधिक के लिए दो,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पांच वर्ष से कम के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो नामांकन जमा हुए हैं। इन सभी पर्चा की जांच 17 फरवरी को की जाएगी। 18 फरवरी को पर्चा वापस होंगे। इस दौरान एल्डर कमेटी सदस्य शारदा प्रसाद सक्सेना, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, जयकुमार सक्सेना व प्रमोद कुमार पुंडीर उपस्थित रहे।