Kasganj- इस विदेशी श्रद्धालु को देख हुए सब हैरान, साइकिल से पहुंचा तीर्थनगरी सोरों। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- इस विदेशी श्रद्धालु को देख हुए सब हैरान, साइकिल से पहुंचा तीर्थनगरी सोरों।

 कासगंज,

सोरोंजी-  प्रयागराज महाकुम्भ अभी काफी प्रसिद्ध व चर्चाओं में है वहीं इस सदी के सनातन का सबसे बड़ा महापर्व प्रयागराज महाकुंभ आकर्षित कर रहा है। इस नीदरलैंड के श्रद्धालु को जिसने देखा सब हैरान रह गए सबका मन मोह लिया इस श्रद्धालु ने, साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ जाते समय नीदरलैंड के श्रद्धालु तीर्थनगरी में हरि की पौड़ी व मंदिरों के दर्शन करने के लिए रुका।


यहां हरि की पौड़ी, भगवान वराह के दर्शन किए। गंगा वराहगण सभा की ओर से विदेशी तीर्थ यात्री को सम्मानित कर तीर्थ की महिमा बताई गई। तीर्थनगरी पहुंचे नीदरलैंड निवासी आदरीया ने बताया साइकिल से दिल्ली के रास्ते होते हुए तीर्थनगरी सोरोंजी शूकरक्षेत्र पहुंचे है। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करते हुए वह उत्तराखंड केदारनाथ चार धाम यात्रा करेंगे। तीर्थ नगरी पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम हरि की पैड़ी, गोस्वामी तुलसीदास एवं भगवान वाराह के दर्शन किए । वराह मंदिर में गंगा वराह गण सभा के मुकेश निर्भय, आकाश उपाध्याय ने विदेशी श्रद्धालु आदरिया को सम्मानित किया और तीर्थ के बारे में जानकारी दी। दर्शन करने के बाद वह बरेली की ओर साइकिल से निकल गए।

Post Top Ad