कासगंज,
महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है हर साल की तरह धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा,वैसे तो हर वर्ष प्रशासन की सुरक्षा कड़ी रहती ही थी लेकिन इस बार प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा की रणनीति बना ली है जिससे कि आने वाले पर्व में होने वाली भीडभाड में किसी को कोई परेशानी ना हो। कावड़ यात्रा वाले शिव भक्तों पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा जिससे कावड़ लेने आने वाले शिव भक्त कावड़ लेके अपने स्थान पर सुरक्षित पहुँच जाएं। इसी को मद्देनजर रखते हुए आने वाले महाशिवरात्रि, होली, रमजान, ईद उल फितर, पर्व को जनपद स्तरीय सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद के सम्भ्रांत नागरिक के सुझाव को ध्यान में रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, संभ्रांत नागरिकों द्वारा विद्युत,जलभराव,टूटी सड़क,साफ-सफाई, शोचालय,जाम की स्थिति, वाहन पार्किग,वेरिकेटिंग,सीसीटीवी केमरा,गौताखोर,कांच की दुकान इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महाशिवरात्रि के पर्व पर जल भरने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सम्बन्धित अधिकारी को मार्गों पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को जर्जर तार एवं ट्रांसफार्मर को प्लास्टिक से कवर जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों को मरम्मत करने के निर्देश दिए , अगर सड़क टूटी या उखड़ी हुई पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोरात्मक कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी। और जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरूआत नहीं की जायेंगी, आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग किया जाए।
कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर जिले के समस्त वर्गों के धार्मिक गुरूओं, प्रबुद्धजनों एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद कर शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आगामी त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक संवेदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। विशेष दिवसों को शक्ति का प्रदर्शन न करके स्नेह का प्रदर्शन करके मनायें। आप लोग कोई ऐसा मौका न आने दें कि हमें कोई कड़ी कार्यवाही करनी पड़े। कहीं कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो हमारे संज्ञान में लायें। यह जनपद गंगा जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द की मिसाल रहा है इसी भाईचारे को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जायें। कांवड यात्रा में सम्मलित होने वाले श्रद्वालु हमारे मुख्य अतिथि है उनकी सुरक्षा करना हमारा पर्म कर्तव्य है जनपद में कांवड यात्रा को विशाल कायम के रूप में करकेे दिखायेंगे ऐसी हमारी प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई, कांवड यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाये जनपद के संभ्रान्त नागरिक, प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये जैसे विद्युत, कांवड यात्रा पर सड़क पर गढढे एवं जाम की स्थिति संभ्रान्त नागरिक द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में कांवड यात्रा, होली, रमजान, ईद उल फितर को भाईचारे के साथ मनाएगें जनपद में एक मिसाइल कायम करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दृष्टिगत समस्त धर्मगुरू और सम्भ्रांत नागरिक जनपद में आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। जनपद में बिना अनुमति के कोई भी शोभा यात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकलेगा। केवल परम्परागत कार्यक्रमों को ही अनुमति दी जायेगी। किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होने दी जायेगी। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्माद या झूठी अफवाहें फैलाने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा पाठ निर्धारित स्थान पर ही हों। सड़क मार्ग या यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नहीं होना चाहिये। त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें। समस्त धर्मगुरूओं एवं संभा्रंत नागरिकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ण सहयोग करते हुये पुलिस एवं प्रशासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक सभी एसडीएम, चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक एवं सभी वर्गों के धर्मगुरू एवं संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - RK वर्मा