Kasganj,
कासगंज एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक दरोगा शराब के नशे में धुत मिला। यात्री टीन शेड के पास उसकी वर्दी की टोपी सड़क पर पड़ी हुई थी। दरोगा नशे में इतना धुत था कि वह लड़खड़ाकर चल रहा था। वहीं दरोगा से जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कभी कहा कि वह बरेली का रहने वाला है। उसका नाम राजकुमार है।
कुछ देर बाद उसने यह भी कहा कि उसने फर्जी वर्दी पहन रखी है। दरोगा का यह वीडियो सामने आया है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस विभाग जांच कर रही है, कि यह व्यक्ति वास्तव में कौन है। उसकी तैनाती कहां है। दरोगा ने पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि वह किसी से बदतमीजी नहीं कर रहा है। यह घटना बुधवार की है। घटनास्थल एसपी कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर है। कासगंज एसपी ने शराब के नशे में पाए गए दरोगा को निलंबित कर दिया है। एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए