Kasganj - अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़,हथियार बनाने वाले व सप्लायर तस्कर पुलिस टीम ने दबोचे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़,हथियार बनाने वाले व सप्लायर तस्कर पुलिस टीम ने दबोचे।

 अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार।

Kasganj ,

पुलिस की इतनी शख्ती के बाद भी अपराधी अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहे , अबैध हथियार बनाने वाले व तस्करों का आये दिन पुलिस द्वारा भंडा फोड़ किया जाता रहा है उसके बाद भी अपराधियों की आंख पर पट्टी बंधी हुई हैं। जिन्हें यह पता होते हुए कि पकड़े जाने पर इस अपराध का अंजाम क्या होगा बाबजूद इसके यह अपराध कर बैठते हैं और पुलिस के चंगुल में आ जाते हैं।कासगंज पुलिस अपराधियों के प्रति बहुत सक्रिय है जो अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर देती है। यही सक्रियता पुलिस की रही तो अपराध का खात्मा हो सकता है।


एक ताजा मामला सामने आया है जहां थाना गंजडुंडवारा के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम बनैल क्षेत्र के जंगल में दो अपराधियों को अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है , उन्होंने बताया कि एक आरोपी एवन सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी मोहल्ला गोविन्द पुरी थाना व कस्बा गंजडुंडवारा इन शस्त्रों को बनाने का काम करता था वह ताले चाबी बनाने का कारीगर है जो धीरे-धीरे अवैध हथियार बनाने का काम करने लगा । उन्होंने बताया कि उसका पिता भी इसी काम को करता था दूसरा पंकज उर्फ प्रशान्त पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम बनैल थाना गंजडुंडवारा इन शस्त्रों को सप्लाई करने का काम करता था उन्होंने बताया कि इनका एक साथी इरफान इन शस्त्रों को जगह-जगह सप्लाई करता था पुलिस उसकी तलाश अन्य लोगों की तलाश कर रही है जिससे इन लोगों के नैटवर्क का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों से बने , अधबने  चार तमंचे विभिन्न बोर के, चार जिन्दा कारतूस ,दो खोखा कारतूस , चार हजार रुपए नकद तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं पुलिस टीम में थाना प्रभारी गंजडुंडवारा विनोद कुमार , उपनिरीक्षक राजपाल सिंह , उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ,का. सचिन कुमार , का. हरिओम चाहर , का.मनीष भाटी ,का.चालक कुशल रावत सभी थाना गंजडुंडवारा बताए जाते हैं।

Post Top Ad