कासगंज,
वर्तमान में शहर में स्थित बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या अधिक रहने से काफी परेशानियां होती हैं। वहीं बस स्टैंड के बाहर जाम की स्थिति रहती है। जिससे छुटकारा दिलाने के लिए बाईपास के समीप एक और बस स्टैंड बनाए जाने की कवायद हो रही है। जिसके लिए निगम ने पुलिस लाइन के समीप जमीन देखी है। तहसील स्तर से जमीन मिलने के बाद निगम को बस स्टैंड के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों को सुहावना सफर कराने के लिए लगातार बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बसों की संख्या अधिक होने पर शहर के अंदर सर्कुलर रोड पर बने बस स्टैंड पर जगह पर्याप्त नहीं रहेगी। जिसके चलते नए बस स्टैंड को बनाने के लिए जमीन पुलिस लाइन के समीप तलाश की गई है। जिसके लिए तहसील प्रशासन को जानकारी दी गई है। वहां से जमीन यदि निगम को हस्तांरित हो जाती है तो निगम को बस स्टैंड केपास बनाने लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी इसके लिए कोशिश जारी है।