कासगंज - मथुरा रेललाइन दोहरीकरण होने पर सुगम बनेगा रेल यातायात केंद्र सरकार के सालाना बजट में मथुरा-कासगंज के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव के सर्वेक्षण को हरी झंडी मिली है।
2.10 करोड़ रुपये खर्च करके यह सर्वेक्षण किया जाएगा। वहीं, लोगों का कहना है कि जब रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाएगा तो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा और गुड्स ट्रेन भी आसानी से संचालित होंगी। कासगंज और मथुरा के बीच रेल लाइन 105 किलोमीटर लंबी है। इस रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों के अलावा गुड्स ट्रेन का पूरा ट्रैफिक रहता है। कई बार यात्री ट्रेनें समय से पास नहीं हो पाती। कासगंज-मथुरा के बीच जंक्शन से प्रतिदिन 12 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं, 6 साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेनें संचालित होती हैं। वहीं, 25 गुड्स ट्रेन भी प्रतिदिन संचालित होती हैं। लोगों का मानना है कि कानपुर और बरेली ट्रैक पर भी अतिरिक्त ट्रेनें मिल सकेंगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।