गंजडुंडवारा।
दरिंदगी की हद पार कर देने वाले मामले अक्सर सामने आते हैं जहां आरोपी ऐसी घिनौनी बारदात को बिना सोचे समझे किसी अंजाम की परवाह किये बिना अंजाम दे डालते हैं। वहीं एक मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहां गांव के ही एक युवक ने दो बालकों के साथ कुकर्म कर डाला ।
इस घिनौनी बारदात घटना की दोनों बालकों ने अपने परिजन से शिकायत की।परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। जानकारी के अनुसार करीब दस दिन पूर्व दोनों बालक घर के पास एक मैदान में खेल रहे थे। जहां गांव का ही युवक आकर बालकों से बात करने लगा। उन्हें बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया और उनके साथ कुकर्म की बारदात को अंजाम दे डाला। कुकर्म के शिकार हुए बालकों में एक की उम्र 8 वर्ष व दूसरे की उम्र 12 वर्ष है। परिजन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।