कासगंज,
जनपद कासगंज के मोहनपुरा मटर मंडी में जाम के हालात बहुत ही खराब हैं जहां रोड पर आम यात्रियों को निकलने में काफी परेशानियां होती है,कोई कितनी भी जल्दी में हो ये उम्मीद करके नहीं निकल सकता कि मोहनपुरा के जाम में जल्दी निकल सकता है क्योंकि घण्टों जाम में फंसे रहने बाद ही जाया जा सकता है क्योंकि वहाँ ले हालात ही कुछ ऐसे हैं। वहीं शान्ति एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मटर मण्डी मोहनपुरा में किया गया पैदल मार्च एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी कासगंज मेधा रुपम एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा जनपद के थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुरा मटर मण्डी में शान्ति एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया गया एवं मटर मण्डी मोहनपुरा में आ रही भीड़ एवं वाहनो की व्यवस्था के दृष्टिगत किसानों से वार्ता कर समस्यायें जानी गयी व थाना प्रभारी कासगंज/ प्रभारी यातायात को किसानो की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से सुव्यवस्थित किये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कासगंज, यातायात प्रभारी व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।