कासगंज। अमांपुर क्षेत्र की घटना है जहां दो बाइक सवार युवक रात में गांव लख्मीपुर के नजदीकी निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गए। हादसे में एक गंभीर घायल युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक भी घायल हो गया। युवक दोस्त के घर सिढ़पुरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
मृतक युवक के परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ढोलना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी युवक आशीष (27) दोस्त मोहित निवासी अथैया के साथ बाइक पर सवार होकर सिढ़पुरा गया था। वह दोस्त विशाल के भाई की शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात में लौट रहे थे। अमांपुर-कासगंज मार्ग पर गांव लखमीपुर के समीप उनकी बाइक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई और बाइक छिटक कर नाले में जा गिरी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर व आसपास के लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीर घायल आयुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर युवक की मौत के बारे में परिजन से जानकारी की। मृतक के मामा मिथलेश कुमार व चाचा कमलसिंह ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।