सरकार की प्रशासनिक खामियों के कारण कुंभ मेले में हुई भगदड़
कासगंज। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मंगलवार को सदर तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान घायल व मृतकों की सूची जारी किए जाने की मांग की है।
शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि मौनी आमवस्या पर प्रयागराज कुंभ में सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों के कारण भगदड़ हुई। इसमें कई श्रद्धालु की मौत हो गई है और अनेकों घायल हो गए हैं। इतना समय व्यतीत होने के बावजूद भी अब तक इस घटना में शिकार हुए घायलों एवं मृतकों की सूची सरकार ने जारी नहीं की है। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अविलंब घटना में शिकार हुए मृतकों एवं घायलों की सूची जारी किए जाने की मांग की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत, सत्यप्रकाश गुप्ता, साजिल मियां, झम्मन सिंह लोधी, राजकुमार वाल्मीकि, श्याम बाबू चंचल, रमेश धनगर मौजूद रहे।