Kasganj - एक परिवार की कार ट्रक से टकराई, सड़क पर मच गई भगदड , सात लोग घायल,भात देकर लौट रहा था परिवार, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - एक परिवार की कार ट्रक से टकराई, सड़क पर मच गई भगदड , सात लोग घायल,भात देकर लौट रहा था परिवार,

   कासगंज-एटा मार्ग पर कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में पांच महिलाओं सहित कार सवार सात लोग घायल हो गए। कार सवार बहन के घर से भात देकर लौट रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार जारी है।


जनपद एटा थाना मिरहची के गांव कुटैना माफी निवासी कालीचरण ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को बहन के घर गांव बुडथरा अमांपुर भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वह कार से गांव लौट रहे थे। 

एटा मार्ग पर कुरामई के निकट कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। घटना में कार सवार संजू (20) पुत्र नाथूराम, अतर कली (52) पत्नी भगवान सिंह, पूजा (20) पत्नी राजू, राम बेटी (48) पत्नी कालीचरण, देवेंद्र (31) वर्ष पुत्र कालीचरन, कुसुम देवी (45) पत्नी सूरज, कीर्ति (28) पत्नी देवेंद्र निवासीगण गांव कुटैना माफी शामिल है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सदर कोतवाली ने बताया कि कार व ट्रक की टक्कर में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है

Post Top Ad