कासगंज पुलिस
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुए रविन्द्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी नगरिया नगला भीमसेन, थाना व जनपद कासगंज के साथ हुए 2,30,000 रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड व राजेश कुमार पुत्र रामभरोसे लाल निवासी नगरिया नगला भीमसेन, थाना व जनपद कासगंज के साथ हुए 1,80,000 रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत का संज्ञान लिया गया।
थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता/पीड़ितों उपरोक्त की साइबर ठगी हुई शत-प्रतिशत धनराशि 2,30,000/- रूपये व 1,80,000 रुपए कुल 4,10,000 रुपए को वापस कराया गया है ।
थाना साइबर क्राइम, कासगंज द्वारा साइबर ठगी से बचने हेतु आमजन को संदेश--
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें । साइबर फ्राड/धोखाधडी होने पर तत्काल cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।