एटा (मारहरा) - गांव में सफाई व्यवस्था चौपट बीमारी फैलने की आशंका - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एटा (मारहरा) - गांव में सफाई व्यवस्था चौपट बीमारी फैलने की आशंका

 ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चौपट है क्योंकि महीनों से जमा कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और पानी के निकास की व्यवस्था न होने से गड्ढों में जमा पानी में मच्छर पनप रहे । विकासखंड मारहरा के गांव मुनव्वर पुर मैं सफाई कर्मी ना आने से नालियों में गंदगी काफी मात्रा में हुई है। गंदा पानी रोड पर वह रहा है, राहगीरो को आने-जाने में काफी परेशानियां होती हैं । बताया जा रहा है कि प्रधान नहीं कर रहा कोई सुनवाई ग्रामीण परेशान है।


जिस गांव में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है नालियों की सफाई न होने से बीमारियां पनप रही है। सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जा रहा है लेकिन कहीं कहीं सरकार के आदेश की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसका जीता जागता सबूत मुनब्बर पुर गांव है जहां लोग परेशान हैं। वहीं सफाई कर्मी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सफाई कर्मी जब अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो आम जनता क्या करे। लेकिन इसके बाजूबंद सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते गांव में सांफ सफाई करने नहीं पहुंचते हैं । जहां-जहां कूड़े कचरे के ढेर हुए नालियों में गंदगी भर जाने की वजह से सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है, और मजबूर होकर ग्रामीणों को कीचड़ से भरे रास्ते से गुजारना पड़ रहा है। अब देखना है कि ग्रामीणों की परेशानी सुनेंगे जिम्मेदार या ऐसे ही परेशानी झेलते रहेंगें ग्रामीण, ।

रिपोर्ट - दीपक कुमार राजपूत

Post Top Ad