दबंगों ने गरीबों की जमीन पर किया अबैध कब्जा पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दबंगों ने गरीबों की जमीन पर किया अबैध कब्जा पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

एटा,

मामला जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्र का है जहां ग्राम सराय जरेलिया में गांव के ही कुछ दबंग अराजक तत्वों ने गरीब की जमीन पर अबैध कब्जा करने का मामला सामने आया है । आपको बता दें कि हरिशंकर पुत्र मानसिंह ने बताया कि ग्राम समाज की जगह पर 1967 से कब्जा है।


और हरिशंकर उस जगह पर काफी सालों से बिटोरा, बुर्जी और भैंस आदि बांधता है। और उसका मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन भी चल रहा है उसके बाबजूद भी दबंगों ने जमीन को कब्जा लिया । पीड़ित ने गांव के ही रमेश पुत्र साहब सिंह ग्राम प्रधान राजेश बादशाह पुत्र बेनी सिंह सौदान सिंह पुत्र लोकमन सिंह के नाम पुलिस अधीक्षक एटा को तहरीर दी है। हरिशंकर पुत्र मानसिंह ने बताया कि उसकी जगह पर अवैध कब्जा कर लिया है । और यह भी बताया कि उसके घर पर कोई नहीं है ग्रामीण ने फोन पर हरिशंकर को अवगत कराया है कि कुछ दबंग लोग आपकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। हरिशंकर का यह भी कहना है उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। पीड़ित हरिशंकर ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए मदद की उम्मीद रखी है।

Post Top Ad