Kasganj -भामाशाह भवन मे होगा नव निर्माण कायॆ -होली मिलन हुआ सम्पन्न - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj -भामाशाह भवन मे होगा नव निर्माण कायॆ -होली मिलन हुआ सम्पन्न

         वैश्य माहौर सभा के तत्वावधान  विगत वषों की भांति परम्परागत होली मिलन समारोह एवं आम सभा की बैठक  भामाशाह भबन मे सत्य प्रकाश गुप्ता नेताजी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ,होली मिलन समारोह एवं आम सभा की बैठक मै अध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ ने प्रस्ताव रखा कि भामाशाह भबन के प्रथम तल पर एक भोजनालय और एक स्टोर व एक जीनानया वनाने और भूतल पर बने भोजनालाय को पुनः निमित कराने की आवश्यता है ।


उक्त के निर्माण मे लगभग तीन से साढे तीन लाख रूपये के व्यय होने का एस्टीमेट है अतः उक्त प्रस्ताब को ध्वनि मत से पारित करतै हुये भामाशाह बंधुओ ने सहमति दैते हुये स्वीकृति प्रदान की,पूर्वअध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मौहलाला मौहन मे स्थित भामाशाह स्कूल के एक छोटी सी दुकान का दखल उनके पास है जिसको वह वैश्य माहौर सभा को सुपुर्द करने की धोषणा की ,जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा भी कीगयी, 

इस अवसर पर पूर्वअध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता,सतीश चंद्र गुप्ता,नरायण दास गुप्ता , प्रेम प्रकाश गुप्ता,प्रबीन गुप्ता,केशव गुप्ता,दिलीप गुप्ता हृदेश गुप्ता,शिवम गुप्ता,सुमित गुप्ता,रजनेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता, लालाराम गुप्ता,मुकेश गुप्ता,सुधीर गुप्ता, कमलकांतगुप्ता एडवोकेट,पंकज गुप्ता,अशोक गुप्ता सहित बडी संख्या मे माहौर वैश्य बंधु उपस्थित थे।अंतमे अध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ,महामंत्री प्रदीप गुप्ता सर्राफ ने समस्त आगुंतको का आभार व्यक्त किया।

Post Top Ad