एटा, (जलेसर)
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र जलेसर का है जहां दीपक पुत्र दिनेश जो कि खटीक जाति से था जिसकी लाश एक पीपल के पेड़ पर लटकी मिली।
दीपक के दो बच्चे हैं कार्तिक और पीयूष जो दीपक के साथ ही रहते थे। जांच के मुताबिक पता चला कि दीपक की शादी लगभग 4 साल पहले निशा नामक युवती के साथ हुई थी, 2- 3 माह पूर्व निशा मोहल्ले के ही एक युवक करन पुत्र योगेश कुशवाह के साथ भाग गई थी। जिसे दीपक बर्दास्त नहीं कर पाया और मानसिक तनाव में रहने लगा। हालांकि लगभग 2-3 दिन पहले निशा वापस लौट आई जिसके चलते दीपक और अपने आपको परेशानी महसूस करने लगा। परिजनों से पता चला कि दीपक होली वाली रात को लगभग 9 बजे के बाद घर से बाहर निकल गया था उसके बाद नहीं लौटा, परिवार वालों ने यह सोचा कि त्यौहार है किसी जानपहचान वालों के यहां होगा, लेकिन सुबह उसका शव मोहल्ला सादात हथौड़ा में पीपल के पेड़ पर लटका मिला , मामले की सूचना मिलते ही जलेसर थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए , फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर सबूत इकठ्ठा करना शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दीपक ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की है परिजनों ने करन पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।