ऐसी घटनाएं जो आपको हिलाकर रख दें आये दिन सामने आती हैं। ऐसी सरकार में दबंगों की इतनी हिम्मत की इतनी बड़ी घटनाओं को निडर होकर अंजाम दे जाते हैं । ऐसी ही एक घटना को दबंगों द्वारा अंजाम दिया गया वो घटना जिसने सुनी सुनकर रूह कांप गई।
Kasganj-
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थानाक्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य का हैं जहां दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के व्यक्ति की एक बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया और दूसरी बेटी को अगवा कर लिया गया। थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गांव नगला हंसी का रहने वाला दलित व्यक्ति भगवान स्वरूप और उसकी पत्नी सुबह का समय था दोनों अपनी तम्बाकू की फसल की आवारा जानवरों से रखवाली के उद्देश्य से खेत पर गए थे। उनकी पीठ पीछे दबंगों ने घर पर मौजूद उनकी बेटियों के साथ वो कांड कर डाला सुनकर दिल दहल गया, जब वो दोनों खेत से घर वापस लौट कर आये तो देखा कि उनकी लगभग 12 वर्षीय बेटी संगम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी यह देख भगवान स्वरूप को झटका लगा इतना ही नहीं दबंगो ने संगम की हत्या कर लगभग 15 वर्षीय दूसरी बेटी मनीषा को अगवा कर ले गए। जब यह जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंची , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी साक्ष्यों को जुटाने में लग गई।
अब हत्यारों और हत्यारों द्वारा गायब की गई मनीषा की तलाश के लिए SOG, स्वाट व थाना पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही इस घटना के खुलासा करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार से मिलने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भी पहुंचे और परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वाशन भी दिया है। और अपने शब्दों द्वारा यह चेतावनी भी दी कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने पर वाध्य होगी।
रामस्वरूप ने बताया कि ये दबंग पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं , तब पंचायत द्वारा समझाया गया था। लेकिन कुछ दिन पूर्व भी गांव के लोगों द्वारा धमकी दी गई थी। और आज दबंगों ये कांड कर डाला। उम्मीद है कि जल्द ही ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।