युवकों ने दरिंदगी की सीमा पार कर दी उस महिला पर उस वक्त क्या गुजरी होगी जब भूखे भेड़ियों की तरह दरिंदों ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। दरअसल मामला मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के एक ईंट भट्ठा का है जहां एक असम की महिला थी जिसे अकेला देख आरोपियों ने उस महिला को अपनी हवस शिकार बना डाला और उसके साथ गैंगरेप कर डाला। महिला एक फैक्ट्री में काम कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक महिलामित्र के पति ने ही महिला को आरोपियों के हवाले किया था। किसी तरह महिला ने मकान मालिक को लोकेशन भेजकर यह जानकारी दी। तो मकान मालिक ने कंट्रोलरूम फोन कर पुलिस को जानकारी दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर असलाह सहित सभी अपराधियों को हिरासत में ले लिया। महिला ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।