कासगंज जिलाध्यक्ष अनुरूद पल्तानी के प्रतिष्ठान पर जिला वरिष्ठ उपाध्य्रक्ष प्रदीप गुप्ता हिना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी । बैठक मे आज परम्परगत अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ होटल शीतला पैलेस मे पूरे जनपद एटा व कासगंज के सर्राफा व्वसायियो के परिवारो की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया जायेगा।
जिला संयोजक जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने होली महोत्सब की विस्तॄत जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष होली महोत्सब कार्यक्रम को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो से सजाया गया है कार्यक्रम मे सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना,तदुपंरात प्रभू श्री राम की झांकी दर्शन,,श्री शिव पार्वती जी का तांडब नॄत्य,,मयूर नृत्य, बाहुबलीहनुमानजी की विशालकाय झांकी, बरसाने की लट्ठ मार होली, फूलो की होली सहित बिभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।बही होली मिलन को और अत्याधिक रोचक बनाने के लिये बैस्ट कपल प्रतियोगिता, विभिन्न गेम सहित मिम्रकी के आयोजन किये जायेगे।
उक्त बैठक मे राहुल बिडला, राजकुमार जाखेटिया, हीरेन्द्र माहेश्वरी , प्रदीप हिना,गोपाल मूना,सुरेन्द्र माहेश्वरी, रोहतास यादब,कपिल लाहोटी ,ललित बिडला, आशीष केला, विनय वर्मा, विवेक वमा, मंयक माहेश्वरी,राजीब माहेश्वरी ग्रीष पान्यबाल, शशाक माहेश्वरी,विपुल माहेश्वरी ,राजीब माहेश्वरी,अशोक माहेश्वरी सहित सराफा व्यवसायी उपस्थित थे। सादर प्रकाशन हेतु