हरियाणा, रोहतक जिले के सांपला कस्वे में बस स्टैंड के समीप एक सूटकेस पड़ा हुआ था ,वह लावारिस सूटकेश काफी समय से पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जैसे ही पुलिस ने वह सूटकेस खोला तो देखकर दंग रह गए क्योंकि सूटकेस में लगभग 20-22 वर्षीय युवती की लाश थी। इसकी जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि चुन्नी में लिपटी,हाथों में मेहंदी यह लाश हिमानी नरवाल की है।
पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिमानी नरवाल कांग्रेसी नेताओं से जुड़ी हुई थी। हिमानी कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थी जो पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेती थी। और कांगेसी नेताओं के साथ अक्सर फ़ोटो भी पोस्ट किया करती थी,। हिमानी की गला घौंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।रोहतक विधायक बी बी बत्रा ने हिमानी की मौत के पीछे कारण जानने के लिए SIT टीम की माग की है।