कासगंज,
थाना क्षेत्र सोरों से एक दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां नरदौली शादी समारोह में बाइक पर जा रहे पिता पुत्र को मीरापुर गांव के समीप मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उपचार के दौरान मलिकपुर निवासी 50 वर्षीय कुंवरपाल की मृत्यु हो गई। और 30 वर्षीय बेटे ज्ञानेंद्र की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के चलते बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।