जनपद कासगज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में
थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अपराधियों रामसेवक पुत्र दाताराम उर्फ गपूरी ,राजेन्द्र सिंह पुत्र दाताराम उर्फ गपूरी निवासीगण ग्राम गुडगुडी थाना सहावर जनपद कासगंज व चन्द्रभान पुत्र लालाराम निवासी मौहल्ला भीमनगर कस्वा व थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अपराधियों के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे। अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।