Kasganj,
कासगंज सदर कोतवाली के गांव नगला लोधी का एक मामला सामने आया है जहां नगला लोधी निवासी अरविंद की 16 वर्षीय बेटी प्रियंका की शनिवार की रात को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई।
रविवार को मृतका के परिजन लाश को हजारा नहर में फेंकने के इरादे से नहर की तरफ ले जा रहे थे अचानक इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और ग्रामीणों ने तत्काल पहुंचकर लाश को नहर में फेंकने ले जा रहे मृतका के चाचा धर्मप्रकाश , चाची फूलमाला , सत्येंद्र , का रास्ता रोक लिया और शव को वहीं रास्ते पर रखवा लिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी, सूचना मिलते ही CO सदर आँचल चौहान और सदर कोतवाल लोकेश भाटी मय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वहां मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की और तत्काल मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को इकठ्ठा किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। CO सदर आँचल चौहान ने बताया कि मृतका प्रियंका की माँ की लगभग 6 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। प्रियंका गांव में ही अपने चाचा चाची के साथ रह रही थी, शनिवार की रात को किशोरी अचानक लापता हो गई थी और उसको तलाश किया जा रहा था। और जानकारी के मुताबिक नगला लोधी और नगला पट्टी के युवकों से बातचीत करने की बात सामने आई है, पुलिस ने दोनों युवकों से भी पूछताछ की है , किशोरी का शव नहर किनारे पड़ा मिला, अभी पुलिस की जांच जारी है आगे की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट - RK वर्मा